बैतूल। जिले के भैंसदेही क्षेत्र (Bhainsdehi area of the district) में लगातार हो रही झमाझम बारिश (drizzle rain) से वहां रिकार्ड 57 इंच बारिश हो चुकी है। जो वर्षाकाल में जिले में होने वाली औसत सामान्य वर्षा से 14.35 इंच है। बैतूल जिले के औसत सामान्य बारिश (Betul) 42.67 है। मंगलवार को भैंसदेही क्षेत्र में 4 इंच से अधिक बारिश हुई। बुधवार तक बैतूल जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 37.88 इंच पहुंच गया है। बारिश का कोटा पूरा होने में अब सिर्फ 4.79 इंच वर्षा की जरूरत है।
मौसम साफ रहने से मिली राहत
बीते दो तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही तेज और धीमी बारिश से फसलों को नुकसान होने की आशंका ने किसानों को परेशान कर दिया था। इधर बुधवार को मौसम साफ रहने और बारिश नहीं होने से किसानों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि खरीफ फसलों की कटाई के दौर में बारिश का सिलसिला शुरू होने से नुकसान की आशंका में किसान चिंतित हो गये। जल्दी बुवाई और हल्की जमीन की फसलों की कटाई शुरू हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved