
रियाद। सऊदी अरब (Saudi Arab) में शनिवार को अल कायदा(Al Qaeda), आईएसआईएस(ISIS), यमन के हूती विद्रोहियों (Yemen’s Houthi rebels) समेत 81 लोगों को मौत की सजा(81 people sentenced to death) दी गई। सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि सजा पाने वालों में निर्दोष लोगों, महिलाओं और बच्चों के हत्यारे व अन्य अपराधी शामिल थे। हाल के दिनों में सऊदी अरब (Saudi Arab) में मौत की सजा पाने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved