img-fluid

महाशिवरात्रि पर उज्जैन में टूटेगा भक्तों का रिकॉर्ड, श्रद्धालु जान लें ये नियम

February 17, 2023

उज्जैन: महाकाल लोक (Mahakal Lok) निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivratri 2023) पर भीड़ का रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. जिला प्रशासन और पुलिस महकमे (District Administration and Police Department) के लिए भीड़ प्रबंधन बड़ी चुनौती है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि इस बार 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

भीड़ को देखते हुए उज्जैन में पुलिस ने सुरक्षा प्रबंधन के तगड़े इंतजाम किए हैं. लगभग दो हजार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी में लगाया गया है. शहर के बाहर एक दर्जन से ज्यादा पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. इस बार देवास रोड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं. सुबह से शाम तक भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या गिनी जाएगी.


मंदिर समिति की तरफ से भी निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. महाकाल लोक निर्माण के बाद पूरे परिसर को हाईटेक किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. शहर के विभिन्न चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जाएगी. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने अपील की है कि श्रद्धालु चरण पादुका और फोन लेकर महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने नहीं पहुंचे. महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर फोटोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है.

श्रद्धालुओं को नियमों का उल्लंघन भारी भी पड़ सकता है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल का आशीर्वाद लेने आने वाले श्रद्धालु महाकाल लोक का भी दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार जूते स्टैंड से लेकर मोबाइल रखने का इंतजाम भी किया गया है. श्रद्धालुओं को पीने के पानी की बोतल भी दी जाएगी. महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर 10 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है.

श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है. 50 मिनट के भीतर श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का दर्शन हो जाएगा. सभी श्रद्धालुओं को महाकाल लोक से प्रवेश कराया जाएगा. भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद श्रद्धालुओं को निगम द्वार से बाहर निकलना होगा. उन्होंने बताया कि शहर के बाहर विभिन्न मार्गों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. पुलिस बल की तैनात के साथ सूचना बोर्ड भी लगा दिए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि पार्किंग स्टैंड से महाकालेश्वर मंदिर आवागमन के लिए इंदौर जिला प्रशासन की मदद से सौ बसों का इंतजाम किया गया है.

श्रद्धालुओं के मंदिर आने जाने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि मंदिर में भव्य भस्म आरती के लिए विशेष तैयारी की गई है. भगवान महाकाल का पट खुलने के बाद जलाभिषेक होगा. भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को पास जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में पंडित और पुरोहित मंत्रोच्चार के साथ विश्व कल्याण की कामना करेंगे. महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर मंदिर में विशेष आयोजन होते हैं. शिव नवरात्रि के अंतिम दिन महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल का क्विंटल दूध से अभिषेक किया जाता है. लगातार जलधारा से भी भगवान का अभिषेक होता है.

Share:

  • पाकिस्तान के कराची में घुसे आतंकी, पुलिस मुख्यालय पर किया हमला

    Fri Feb 17 , 2023
    कराची। पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi city) में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिस मुख्यालय (police headquarters) पर हमला बोल दिया। करीब आधा दर्जन आतंकी मुख्यालय (terrorist headquarters) में घुसे हुए हैं। पाक रेंजर्स की कार्रवाई जारी है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह (Sindh Chief Minister Murad Ali Shah) ने संबंधित डीआईजी को अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved