img-fluid

सुभाष मार्ग पर बाधकों पर लगे लाल निशान

February 07, 2025

सडक़ के लिए निगम ने फिर शुरू की तैयारी, चार से पांच टीमें लगा रही हैं निशान

इंदौर। सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की 100 फीट चौड़ी (100 feet wide) सडक़ (Road) बनाने के लिए नगर निगम (municipal corporation) का अमला बाधक निर्माण को चिह्नित करने के लिए फिर सक्रिय हो गया है। वहां कुछ हिस्सों में सेंटर लाइन बिछाई गई और अब फिर से रामबाग से लेकर जिंसी तक लाल निशान लगाए जा रहे हैं। हालांकि कुछ सालों पहले निशान लगाए गए थे, लेकिन कई जगह निशान मिट चुके थे, जिसके चलते नए सिरे से काम शुरू किया गया।



सुभाष मार्ग की 100 फीट चौड़ी सडक़ को लेकर रहवासियों में धुकधुकी बनी हुई है। पहले भी सडक़ की चौड़ाई को लेकर रहवासियों ने मोर्चा संभाला था और महापौर से लेकर कमिश्नर तक अपनी गुहार लगाई थी, लेकिन सडक़ के मामले में सबने हाथ ऊंचे कर दिए। अब निगम अधिकारियों द्वारा फिर से पूरे क्षेत्र का दौरा कर बाधकों को चिह्नित करने का काम शुरू किया गया है, ताकि जल्द से जल्द वहां सडक़ के काम शुरू कराए जा सकें। निगम अधिकारियों का कहना है कि करीब तीन-चार साल पहले निगम ने उक्त क्षेत्र में 100 फीट चौड़ी सडक़ के मान से नपती और निशान लगाने की कार्रवाई की थी, लेकिन कुछ हिस्सों में सेंटर लाइन को लेकर विवाद की स्थिति और शिकायतों के चलते वहां फिर से सेंटर लाइन बिछाई गई थी। अब निगम द्वारा पूरे क्षेत्र में फिर से नपती और निशान लगाने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। इसके लिए पांच टीमें सडक़ के दोनों छोर पर लगाई गई हैं। कई जगह पहले लगाए गए निशान मिटने के कारण दोबारा निगम की टीमें यहां काम कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि निशान लगाने के बाद संबंधितों को नोटिस देंगे। करीब 445 के आसपास छोटी बड़ी बाधाएं हैं, जिन्हें हटाया जाएगा।

Share:

  • सुबह-सुबह सांईकृपा कॉलोनी की इमारत पर चले निगम के हथौड़े

    Fri Feb 7 , 2025
    बेसमेंट में बनाई गई दो दुकानें ढहाईं छत पर भी किया गया अवैध निर्माण तोड़ा इंदौर। आज सुबह सुबह निगम (corporation) की टीम ने सांईकृपा कॉलोनी (Saikrupa Colony) में बनी एक इमारत (building) में अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई की। इस दौरान बेसमेंट (basement) में बनी दो दुकानें ढहाने के साथ-साथ छत पर किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved