img-fluid

भारत में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Redmi Smart Band Pro, 20 दिनों तक चलेगी बैटरी

November 15, 2021

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस निर्माता कंपनी शाओमी के सबब्रांड Redmi ने कुछ समय पहले चीन में अपना नया स्मार्ट बैंड, Redmi Smart Band Pro लॉन्च किया था। लेकिन उस समय इस बात पर कोई खुलासा नहीं किया गया था कि इस स्मार्ट बैंड को भारत (India) में कब तक लॉन्च किया जा सकता है। अब यह खबरें सामने आ रही हैं कि भारत में भी रेडमी का यह स्मार्ट बैंड जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। आइए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं..

भारत में लॉन्च होगा Redmi Smart Band Pro
28 अक्टूबर को रेडमी ने एक ईवेंट से इस बात का खुलासा किया था कि उनकी कंपनी का स्मार्ट बैंड, Redmi Smart Band Pro यूरोप में जल्द ही €59 (करीब 5,000 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। 91mobiles के एक लीकर, मुकुल शर्मा का यह कहना है कि रेडमी बहुत जल्द इस स्मार्ट बैंड को भारत में भी लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च डेट 30 नवंबर मानी जा रही है।

रेडमी के स्मार्ट बैंड का शानदार डिस्प्ले



रेडमी का यह स्मार्ट बैंड 1.47-इंच के एमोलेड टच डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेसोल्यूशन 194 x 368 पिक्सल है। 282ppi की पिक्सल डेन्सिटी, 450nits की पीक ब्राइटनेस और 8-बिट कलर डेप्थ भी इसके खास डिस्प्ले फीचर्स में से हैं। एंड्रॉयड 6.0 ओएस एयर iOS 10 और इनके बाद के वर्जन्स के लिए कम्पैटिबल यह स्मार्ट बैंड 100% कव्रेज वाले NTSC कलर गैमट के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

20 दिनों तक चलेगी बैटरी
Redmi Smart Band Pro की बैटरी की बात करें तो आपको बता दें कि यह स्मार्ट बैंड 200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा रहा है और साधारण इस्तेमाल पर यह स्मार्ट बैंड 14 दिनों तक चलेगा। इतना ही नहीं, अगर आप इस स्मार्ट बैंड को पावर सेविंग मोड पर इस्तेमाल करते हैं तो यह 14 दिनों की जगह 20 दिनों तक चलेगी और इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्मार्ट बैंड के बाकी फीचर्स
रेडमी का यह स्मार्ट बैंड जमपिंग रोप, आउटडोर साइकिलिंग और रोइंग मशीन जैसे कई सारे वर्कआउट मोड्स के साथ आता है, मेंसट्रूअल ट्रैकिंग और स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं। यह स्मार्ट बैंड धूल और पानी में खराब नहीं होगा और हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 ट्रैकिंग, सिस-ऐक्सिस सेन्सर और लाइट सेन्सर जैसे फायदों से भी लैस है।

फिलहाल इस स्मार्ट बैंड को भारत में कब और कितने में लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि लीक्स की जानकारी सच्ची हो और इस महीने के अंत थ यह स्मार्ट बैंड भारतीय जनता के खरीदने के लिए उपलब्ध हो।

Share:

  • JNU में फिर मारपीट, ABVP और वामपंथी छात्र संगठनों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

    Mon Nov 15 , 2021
    नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी Jawaharlal Nehru University (JNU) में वामपंथी छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के साथ मारपीट की है. एबीवीपी (ABVP) की जेएनयू यूनिट (JNU Unit) ने दावा किया है कि रविवार देर रात हुई इस मारपीट में उनके कई कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हुए हैं. वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved