img-fluid

कुवैत में कलमा का जिक्र कर BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले- ‘पाकिस्तान ने…’

May 27, 2025

डेस्क: ऑल पार्टी डेलीगेशन का हिस्सा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हम 80 सालों से आतंकवाद से परेशान हैं. हम जब भी पाकिस्तान से साथ समझौता करने जाते हैं, जब भी अच्छा करना चाहते हैं, व्यापार करना चाहते हैं वो आतंकवादी गतिविधि करता है. हमारे निहत्थे लोगों को मारता है. इस बार तो पहलगाम में उसने और भी गजब कर दिया कि हिदूं-मुस्लिम के नाम पर हिंदुओं को मारा, कलमा के नाम पर मारा.

कुवैत में बीजेपी सांसद ने कहा, “आतंकवाद कुत्ते की दुम है, वो कभी सीधी नहीं हो सकती. यदि वो आतंकवादी गतिविधि को बढ़ाते रहेगा या फिर से करेगा तो हमारी परिभाषा बदल गई है.”

इसके आगे उन्होंने कहा, “जैसे अशोक ने किया, भय बिन होय न प्रीत, जब उन्होंने पूरे अटक से कटक तक, कंधार तक जब पूरी जीत ले ली, जब वो चक्रवर्ती सम्राट बन गए, हम बिहार के हैं, मौर्य शासन ने जब अपनी स्थिति इतनी मजबूत कर ली और जब लगा कि उनको कोई विरोध नहीं है तो उन्हें बुद्ध को अपना लिया.”


निशिकांत दुबे ने आगे कहा, “हम तो बुद्ध की धरती हैं, महात्मा गांधी की धरती हैं. पाकिस्तान के आतंकवाद को हम कुचल देंगे, खत्म कर देंगे और आतंकवादी गतिविधि करेगा तो नेस्तनाबूद कर देंगे. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी लेंगे, करतारपुर साहब भी लेंगे. उसके टुकड़े-टुकड़े भी करेंगे. या नहीं तो वो समझ जाए.”

बीजेपी सांसद ने ये भी कहा, “हमने ये कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते. हम कभी आक्रमण नहीं करेंगे लेकिन अगर वो आक्रमण करेंगे और हमारे निरीह लोगों को मारेंगे तो हम उसको समाप्त करके आतंकवाद का समूल नाश करके फिर हम बुद्ध बन जाएंगे.”

बता दें कि निशिकांत दुबे जिस डेलीगेशन का हिस्सा हैं उसका प्रतिनिधित्व बीजेपी सांसज बैजयंत पांडा कर रहे हैं. इसमें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद भी शामिल हैं.

Share:

  • हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते, हम शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Tue May 27 , 2025
    गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते (We do not want Enmity with anyone), हम शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं (We want to live Peaceful Life) । उन्होंने गांधीनगर में ‘गुजरात शहरी विकास योजना’ के 20वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लिया और प्रदेश को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved