img-fluid

यूपी में जोमैटो के दलित डिलीवरी बॉय से ऑर्डर लेने से किया इंकार, ग्राहक के खिलाफ दर्ज एफआईआर

June 20, 2022


लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में एक ग्राहक (Customer) ने जोमैटो के दलित डिलीवरी ब्वॉय (Zomato Dalit Delivery Boy) की जाति पूछकर (By asking Caste) उससे खाना लेने से इनकार कर दिया (Refused to Take Food from Him) । पुलिस (Police) ने डिलीवरी ब्वॉय विनीत कुमार (Delivery Boy Vineet kumar) की शिकायत पर (On Complaint) आरोपी ग्राहक के खिलाफ (Against Accused Customer) एफआईआर दर्ज कर ली गई है (FIR Registered) ।


पूर्वी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कासिम आबिदी ने कहा कि एससी और एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आबिदी ने कहा कि आरोपी का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। पीड़ित विनीत कुमार के मुताबिक, वह शनिवार शाम एक घर पर ऑर्डर देने गया था, जहां एक शख्स घर से बाहर आया और उसने नाम और मेरी जाति पूछी।

पीड़ित ने बताया, जब उन्हें पता लगा कि मैं एक अनुसूचित जाति का हूं, तो उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और मेरे हाथों से ऑर्डर लेने से मना कर दिया। मैंने उनसे कहा कि अगर वह ऑर्डर नहीं लेना चाहते, तो उसे कैंसल कर कर दें। कुमार ने आरोप लगाया कि ऑर्डर कैंसल की बात पर शख्स ने उनके चेहरे पर थूक दिया और अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की।

विनीत ने शिकायत में आरोप लगाया, उन्होंने मेरी मोटरसाइकिल भी ले ली। मैंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मेरी मोटरसाइकिल वापस पाने में मेरी मदद की। कुमार ने कहा कि वह पिछले चार साल से फूड डिलीवरी कंपनी के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन पहले कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया।

Share:

  • वैश्विक महामारी में केंद्र सरकार ने देश को संभाला, गरीबी स्तर में आई कमी

    Mon Jun 20 , 2022
    भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का भुखमरी और गरीबी उन्मूलन पर प्रसिद्ध भाषण आज भी बहुत से लोगों के मन में गूंजता है। ऑल इंडिया रेडियो के एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, कोई भी सरकार जो शासन में हो फिर चाहे वह समाजवादी हो, कम्युनिस्ट हो, पूंजीवादी या सत्तावादी हो, उससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved