
नई दिल्ली: ‘एमवी केम प्लूटो’ जहाज पर ड्रोन हमले और लाल सागर में ‘एमवी साईबाबा’ पर हमले के मामले में भारत सरकार ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमलावर को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा, “भारत के समुद्री क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत कुछ लोगों को चुभ रही है. केम प्लूटो और साईं बाबा दो भारतीय जहाजों पर हमले हुए हैं. हम बताना चाहते हैं कि जिन्होंने ने भी इसे अंजाम दिया है उसे सागर की गहराई से निकाल लाएंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे, जवाब देंगे.”
मंगलवार (26 दिसंबर) को मुंबई में ‘आईएनएस इम्फाल’ के कमीशनिंग समारोह में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में नौसेना के जहाजों पर हुए हमलों के बाद भारत ने समुद्र में गश्त बढ़ा दी है और भारत यह सुनिश्चित करेगा कि हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में समुद्री व्यापार नई ऊंचाइयां हासिल करे. वहीं, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बताया कि कमर्शियल शिप्स पर समुद्री डकैती और ड्रोन हमलों से निपटने के लिए चार विध्वंसक शिप तैनात किए गए जिसमें पी-8आई विमान, डोर्नियर्स, सी गार्डियन, हेलीकॉप्टर और तटरक्षक पोत संयुक्त रूप से शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved