img-fluid

अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड कार जब्त, जानिए कौन चला रहा था

August 24, 2021

बेंगलुरु। कर्नाटक परिवहन विभाग ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Bollywood Megastar Amitabh Bachchan) के नाम रजिस्टर्ड रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) सहित सात लग्जरी कारें जब्त कर ली हैं, हालांकि, बाद में पता चला कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लग्जरी कार खरीदने वाले बेंगलुरू के व्यक्ति ने वाहन का रजिस्ट्रेशन अपने नाम नहीं कराया था। बाद में अधिकारियों ने कार के मौजूदा मालिक बाबू को जरूरी दस्तावेज पेश करने और वाहन को छुड़वाने के लिए कहा है. विभाग ने इसके अलावा 6 अन्य लग्जरी कारों को भी जब्त किया है।

बता दें कि परिवहन विभाग ने टैक्स का भुगतान नहीं करने, जरूरी दस्तावेज और बीमा नहीं होने के लिए बेंगलुरु में पॉश यूबी सिटी इलाके के पास एक कैंपेन चलाया था।



दूसरी ओर रोल्‍स रॉयस कार के वर्तमान मालिक और उमराह डेवलपर्स के मालिक बाबू ने कहा कि मैंने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को 6 करोड़ रुपये का भुगतान करके इस रॉल्स-रॉयस को सीधे खरीदा है. मैंने पुराना वाहन खरीदा था, जो कि 2019 में अभिनेता के नाम था. मैंने रजिस्ट्रेशन के लिए नाम बदलने का आवेदन किया है, लेकिन किसी कारण से यह नहीं हो सका है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास दो रोल्‍स रॉयस कार हैं, दूसरी नई है. मेरी बेटी कार में यात्रा कर रही थी, जब इसे जब्त कर लिया गया. अधिकारियों ने उसे शहर के बाहरी इलाके नेलामंगला में स्थित आरटीओ ऑफिस में आने के लिए कहा है उसने उनसे अनुरोध किया था कि उन्हें घर छोड़ दिया जाए। कार के वर्तमान मालिक ने आगे कहा कि मैंने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से बात की और उनसे हमें बिना वजह परेशान न करने के लिए कहा है उन्होंने समझाया कि शहर में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ कई कारें चल रही हैं और वे उस पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने हमें लीगल डॉक्यूमेंट पेश करने के बाद कार छोड़ने को कहा है, मैं ऐसा ही करूंगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र होल्कर ने बताया कि उचित दस्तावेज नहीं होने के कारण रोल्‍स रॉयस कार को जब्त कर लिया गया है।

Share:

  • Corona की संभावित तीसरी लहर पर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

    Tue Aug 24 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर (Third Wave) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बैठक बुलाई है. खबर है कि बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों का ब्यौरा ले सकते हैं. मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय, कैबिनेट सचिव और नीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved