
इंदौर। इंदौर (Indore) में जिला प्रशासन (District Administration) ने अवैध कॉलोनियों (Illegal Colonies) पर बड़ी कार्रवाई की है। जिन कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहां की गई सभी रजिस्ट्री (Registry) अब शून्य मानी जाएंगी। प्रशासन कोर्ट से इस संबंध में निवेदन करेगा। कॉलोनी सेल को इन कॉलोनियों की रजिस्ट्री की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन की मंशा साफ है कि जिन कॉलोनाइज़रों ने बिना अनुमति प्लॉट बेचे हैं, वे अब खरीदारों की रकम लौटाएं। इस कार्रवाई के तहत अब तक कई अवैध कॉलोनियों के संचालकों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब अगला कदम रजिस्ट्री शून्य करने का है, जिससे खरीदारों को उनका हक मिल सके और कॉलोनाइज़रों पर कानूनी दबाव बने।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved