img-fluid

हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम ठुकराना, जीवन के अधिकार को रोकने जैसा- हाई कोर्ट

October 06, 2025

डेस्क: केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि अगर कोई मरीज इलाज (Patient Treatment) के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के दावे को अस्वीकार (Rejection) करना अनुच्छेद 21 का उल्लंघन करना होगा. यानी जो भी मरीज को इससे वंचित करता है वो उसके जीवन के अधिकार से वंचित रख रहा है. जस्टिस पी.एम. मनोज ने एक रिट याचिका में कोर्य ने ये फैसला सुनाया है. उन्होंने कहा कि कोई ऐसा शख्स जो बीमा के योग्य है और उसे डॉक्टर की सलाह पर सर्जरी या इलाज कराता है तो बीमा कंपनी इस दावे को मना नहीं कर सकती हैं.


अगर किसी भी बीमा कंपनी की तरफ से ऐसा किया जाता है तो ये उसके नागरिक जीवन के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है. कोर्ट ने ये साफ कहा कि बीमा कंपनी ऐसी स्थिति में इलाज के लिए हुए खर्च के दावे को अस्वीकार नहीं कर सकती हैं. अगर वो ऐसा करती हैं तो यानी उन्होंने इलाज से मरीज को वंचित रखा है.

बीमा कंपनी की तरफ से एक शख्स के मेडिकल बीमा के दावों को खारिज कर दिया गया. ऐसे में राहत पाने के लिए शख्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. याचिकाकर्ता की तरफ से 2008 से नियमित तौर पर हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भरा जा रहा था. ऐसे में जब बीमा कंपनी की तरफ से याचिकाकर्ता के पहले दावे खारिज कर दिया गया. जिसमें उन्होंने 60,093 रुपये खर्च किए थे. बीमा कंपनी की तरफ से महज 5,600 रुपये दिए गए. इसके अलावा याचिकाकर्ता ने इलाज खर्च के लिए 1,80,000 रुपये का दावा किया था, जिसे पहले से मौजूद बीमारी कहकर खारिज कर दिया गया.

Share:

  • आज से शुरू होगी व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता, दिसंबर तक बातचीत पूरी करने की होगी कोशिश

    Mon Oct 6 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India) और यूरोपीय संघ (European Union) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) को लेकर बातचीत अब अहम दौर में पहुंच गई है। सोमवार से ब्रसेल्स (Brussels) में दोनों ओर के बड़े अधिकारी 14वें चरण की वार्ता शुरू करेंगे, जो पांच दिन चलेगी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved