img-fluid

रेखा गुप्ता के CM बनने पर पति ने दी प्रतिक्रिया, कहा- बीजेपी में वन मैन रोल नहीं, सर्वसम्मति से हुआ फैसला

February 20, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) की शालीमार बाग विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेंगी. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया. इस मौके पर रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता (Husband Manish Gupta) ने मीडिया से खास बातचीत की.

रेखा गुप्ता के पति ने कहा कि पार्टी का मुख्यमंत्री सर्वसम्मति से तय हुआ है. विधायक दल की बैठक में सभी ने सलाह मशविरा करके ये फैसला लिया है. इसके लिए पार्टी का शुक्रिया. पार्टी में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया. ये बीजेपी का लोकतांत्रिक तरीका है, जिसका हम सभी सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में वन मैन रोल नहीं है. यहां सर्वसम्मति से फैसला होता है.

नवनिर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता के पति मनीष ने कहा कि जनता के हित में जो भी फैसले हैं, उन्हें लागू करेंगे, पीएम मोदी का विजन लागू करेंगे. पीएम मोदी हमें गाइड करेंगे, हम उनके साथ-साथ चलेंगे.


बता दें कि रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर संघर्षों और उपलब्धियों से भरा रहा है. हरियाणा में जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी रेखा बचपन से ही राजनीति में सक्रिय रहीं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की और छात्र राजनीति में अहम भूमिका निभाई. भाजपा में शामिल होने के बाद वे सरकार और संगठन के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहीं.

कौन-कौन हैं रेखा के परिवार में?
रेखा का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में हुआ था. उनके पिता स्वर्गीय जय भगवान जिंदल और माता उर्मिला जिंदल हैं. एसबीआई बैंक में पिता की नौकरी लगने के बाद उनका परिवार 1976 में दिल्ली शिफ्ट हो गया था. हालांकि अब भी उनका परिवार जुलाना में कारोबार करता है. दिल्ली से सटे हरियाणा से ताल्लुक रखने की वजह से रेखा गुप्ता का अपने गृह राज्य में आना-जाना होता रहता है. रेखा गुप्ता की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन मनीष गुप्ता से हुई है. उनके दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं.

Share:

  • ICC चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आज भारत-बांग्लादेश के बीच, जानें पिच रिपोर्ट

    Thu Feb 20 , 2025
    दुबई। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश (India vs Bangladesh) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का दूसरा मैच आज यानी गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाना है। वैसे तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, मगर राजनेतिक मसलों की वजह से टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved