मुंबई (Mumbai)। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से एक से एक दिलचस्प कहानियां (Interesting stories) निकल कर सामने आती हैं. कभी फिल्म के सेट पर हीरो-हारोइन (Hero-Heroine) को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है तो कभी दो लोग एक-दूसरे के दुश्मन भी बन जाते हैं! इतना ही नहीं, फिल्म की शूटिंग के दौरान भी काफी कुछ ऐसा होता है कि उसे लेकर तरह-तरह की बातें होने लगती हैं। ऐसे ही एक्ट्रेस रेखा (Actress Rekha) की पर्सनल लाइफ के साथ-साथ कई प्रोफेशनल किस्से ऐसे हैं जो सालों-साल तक लोगों से लोगों की जुबां पर हैं!
आज हम भी उस एक किस्से की बात करने जा रहे हैं, जब रेखा (Rekha Movies) ने गुस्से में तमतमाते हुए एक एक्ट्रेस को तमाचा जड़ दिया था, जी हां…यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि आरती छाबड़िया (Aarti Chhabaria) थीं. आरती छाबड़िया को रेखा ने ऐसा जोरदार तमाचा मारा था कि एक्ट्रेस कई घंटों तक रोती रही थीं. यह हम नहीं बल्कि आरती छाबड़िया ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।
वहीं आरती के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2003 में डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के साथ आवारा पागल दीवाना, तीसरी आंख, हे बेबी, डैडी कूल जैसी कई फिल्मों में काम किया। फिर आरती छाबड़िया अचानक ही फिल्मों से गायब हो गईं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी नई-नई तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved