
जबलपुर। शराब के नशे में परिजनों के बीच मारपीट की घटनाएं तो आम है, लेकिन अब नशेड़ी अपने ही परिजनों पर बुरी नियत डालने लगे है। ऐसा ही एक मामला बरेला क्षेत्रातंर्गत किसानी मोहल्ले में सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग 15 वर्षीय बेटी के साथ अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी, किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर पीडि़ता ने अपनी व्यथा मॉ को बतायी। जिसके बाद मॉ-बेटी ने साहस दिखाते हुए आरोपी बाप को कमरे में कैद कर दिया और पूरी रात घर के बाहर रास्तें में बैठकर रोती रहीं। सुबह अपने नजदीकी रिश्तेदारों को सूचना देकर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी।
पूर्व में भी कर चुका था अश्लीलता
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील शराब पीने का आदी है, जो पूर्व में भी अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर चुका था, लेकिन लोक लाज के डर से पीडि़ता ने किसी को कुछ नहीं बताया। इतना ही नहीं जब भी पीडि़ता नहाने जाती तो वह टकटकी लगाकर उसे ताकता रहता और जब भी मौका मिलता उसके साथ छेडख़ानी शुरु कर देता था।
पीडि़ता और उसकी मॉ की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे अभिरक्षा में लिया गया है।
अपूर्वा किलेदार, डीएसपी ग्रामीण
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved