img-fluid

‘रिश्तों को नहीं बदल सकते…’, अमेरिका-पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकी पर बोला व्हाइट हाउस

August 13, 2025

डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) और अमेरिका (America) के बीच काफी नजदीकी बढ़ गई है. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) बीते दो महीनों में दो बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs) की प्रवक्ता टैमी ब्रूस (Tammy Bruce) ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत (India) और पाकिस्तान, दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं. ब्रूस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका का दोनों देशों के साथ मिलकर काम करना क्षेत्र और विश्व के लिए अच्छी बात है. यह भविष्य के लिए अच्छा होगा.

ब्रूस ने कहा, ”दोनों देशों के साथ हमारे रिश्ते जैसे पहले थे, वैसे ही बने हुए हैं जो अच्छी बात है और यही एक ऐसे राष्ट्रपति होने का फायदा है जो सबको जानते हैं, सबसे बात करते हैं, इसलिए यह स्पष्ट है कि यहां के राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं.” उन्होंने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर की ट्रंप के साथ बैठक के बाद हथियारों की बिक्री के मामले में पाकिस्तान के लिए अमेरिकी सहायता बढ़ने की संभावना के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह प्रतिक्रिया दी.


ब्रूस से भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष को लेकर भी सवाल किया गया. उन्होंने कहा, ”हमें पाकिस्तान और भारत के बीच उस संघर्ष का स्पष्ट रूप से अनुभव है जो काफी भयावह हो सकता था. राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जो कुछ घटित हो रहा था, उससे निपटने के लिए चिंता जताई और तत्काल कार्रवाई की. हमने फोन कॉल के जरिए बात भी की थी.”

भारत और अमेरिका के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. वे भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराज हैं. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा रिश्ते खराब रहे हैं. अब अमेरिका उसके खराब रिश्तों के बीच पाक से नजदीगी बढ़ा रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर यह भी कहा कि रिश्ते में बदलाव नहीं हो सकता है.

Share:

  • ‘पुलिस पर भरोसा नहीं', बेदखली के दौरान गोलीबारी में बेटे की मौत पर बोली मां, न्यायिक जांच की मांग

    Wed Aug 13 , 2025
    गुवाहाटी: असम (Assam) के ग्वालपाड़ा जिले (Goalpara District) में पिछले महीने प्रशासन द्वारा अतिक्रमण (Encroachment) को लेकर चलाए गए अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच हिंसक झड़प (Violent Clashes) हुई थी. इस दौरान पुलिस की गोलीबारी (Shootout) में एक 19 वर्षीय युवक सकोवर अली की जान चली गई, जिसकी मां ने अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved