img-fluid

Reliance Jio Network Down: रिलायंस जियो का नेटवर्क हुआ डाउन, कॉल और इंटरनेट यूज नहीं कर पा रहे यूजर

October 06, 2021

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी (telecom operator company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) के हजारों यूजर्स को आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, अब तक चार हजार से अधिक यूजर्स (users) ने जियो के नेटवर्क डाउन (jio network down) होने की शिकायत की है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह नेटवर्क समस्या किसी एक क्षेत्र में आई है या अन्य क्षेत्र के यूजर्स भी इससे प्रभावित हुए हैं।

सोशल मीडिया पर #jiodown किया ट्रेंड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। इस दौरान हजारों यूजर्स ने जियो के नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम (Facebook, Twitter and Instagram) के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है। रिलायंस जियो का आधिकारिक कस्टमर केयर हैंडल @JioCare यूसर्स की शिकायत से भरी पड़ी है। वहीं जियो कस्टमर अधिकारी यूजर्स की शिकायत का जवाब देते हुए खेद जताया है और कुछ घंटे में इसे दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।


आज सुबह 9.30 बजे डाउन हुआ था जियो नेटवर्क
जियो नेटवर्क के डाउन होने की शिकायत सबसे पहले आज सुबह 9.30 के आसपास दर्ज की गई। इसके बाद जियो नेटवर्क के डाउन होने की कंप्लेन करने वाले यूजर्स की संख्या में तेजी में बढ़ोतरी हुई। जियो नेटवर्क में आई इस गड़बड़ी के कारण ट्विटर पर भी #JioDown ट्रेंड करने लगा।

मध्यप्रदेश के अधिकतर यूजर्स ने की शिकायत
जानकारी के मुताबिक फिलहाल अधिकतर यूजर्स की शिकायत मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से आ रही है। सभी का कहना है कि मंगलवार रात से ही नेटवर्क बाधित है। यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे हैं, ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है।

Share:

  • Khandwa से राजनारायण सिंह पुरनी को उतारा मैदान में

    Wed Oct 6 , 2021
    उपचुनाव का घमासान: कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार भाजपा ने चारों सीटों के पैनल दिल्ली भेजे, आज-कल में घोषित होगा नाम भोपाल। उपचुनाव के घमासान में मंगलवार को कांग्रेस (Congress) ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर भाजपा (BJP) को पछाड़ दिया है। कांग्रेस (Congress) ने खंडवा लोकसभा, जोबट और रैगांव से अपने प्रत्याशी घोषित कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved