img-fluid

ITC, HUL जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए रिलायंस ने किया बड़ा ऐलान

August 29, 2022


नई दिल्ली। देश के दिग्गज बिजनेस मैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग को सम्बोधित किया। इस मीटिंग में कंपनी के रिटेल सेक्टर की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कंपनी FMCG सेक्टर में उतरेगी। रिलांयस की इस सेक्टर में सीधी टक्कर आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनीलिवर जैसी कंपनियों से होगी।

ईशा अंबानी ने कहा,‘मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि हम फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस लॉन्च करेंगे। इस बिजनेस को लेकर हमारा उद्देशय है प्रोडक्ट को डेवलेप और डिलिवर करके हर एक भारतीय की रोजाना जरूरतों को अच्छे क्वालिटी और कम पैसे में पूरा किया जा सके। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज इस सेक्टर में इस साल ही उतरने जा रही है।


मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 45वीं बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सम्बोधित किया। उनके सम्बोधन से पहले कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दोपहर 1:50 पर कंपनी के शेयर 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 2637 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, यह 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2600 रुपये पर बंद हुआ।

मुकेश अंबानी ने एजीएम की मीटिंग मे कहा कि रिलांयस ने 3.2 लाख लोगों को नौकरी दी है। शेयरहोल्डर्स को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी का रेवन्यू 47 प्रतिशत तक बढ़ गया है। रिलायंस 100 अरब डॉलर का रेवन्यू क्रॉस करने वाली पहली भारतीय कंपनी है। टैक्स भुगतान के मामले में भी कंपनी सबसे ऊपर रही।

Share:

  • गरीब से पैसा मांगने वालों को शासकीय सेवा में रहने का कोई हक नहीं

    Mon Aug 29 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से पैसा मांगने वालों को नौकरी से बाहर करें। गरीब से पैसा मांगने वालों को शासकीय सेवा में रहने का हक नहीं है। शिवराज सिंह चौहान आज सुबह निवास कार्यालय से शहडोल जिले की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे। पिछड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved