
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी ने अमेरिका स्थित पेरोव्स्काइट-आधारित सौर प्रौद्योगिकी कंपनी Caelux Corporation में निवेश करने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। केलक्स पेरोव्स्काइट-आधारित सौर प्रौद्योगिकी के अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में काम करती है।
इस कंपनी पर मालिकाना हक कंपनी को उच्च दक्षता वाले सौर मॉड्यूल से जुड़ी तकनीक के क्षेत्र में सक्षम बतानी है। यह तकनीक सौर परियोजना के 25 साल के जीवनकाल में काफी कम स्थापित लागत पर 20 प्रतिशत अधिक ऊर्जा का उत्पादन में मदद कर सकती है।
रिलायंस न्यू एनर्जी यूएस स्थित कंपनी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। Caelux का मुख्यालय अमेरिका में कैलिफोर्निया के पासाडेना में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा है कि लेनदेन के लिए किसी नियामक अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी और सितंबर 2022 के अंत तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved