img-fluid

Corona से राहत, Dengu बना सिरदर्द

October 03, 2021

  • रोज 125 से ज्यादा घरों में मिल रहा लार्वा

भोपाल। राजधानी में फिलहाल कोरोना (Corona) से राहत है, लेकिन डेंगू (Dengu) सिरदर्द बना हुआ है। भोपाल में रोज नए मामले आ रहे हैं। राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप जारी है, बता दें कि राजधानी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हर दिन अस्पतालों में डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन महाअभियान चला रहा है, डेंगू (Dengu) पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम (Health Department and Municipal Corporation) की सयुंक्त टीमें घर, दफ्तर, अस्पताल, संस्थानों में पहुंच कर मच्छर जनित लार्वा की जांच कर रही। इसी तरह नगर निगम की टीमें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, मच्छर मारने फॉगिंग मशीन (Fogging Machine) भी चलवा रहा है।


भोपाल में हर दिन 125 से ज्यादा घरों में डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर का लार्वा मिल रहे हैं। इसके बाद भी हाल यह है कि लार्वा सर्वे के लिए शहर में सिर्फ 44 टीमें ही चल रही हैं। पिछले दिनों 33 टीमें काम कर रही थीं। मरीज बढऩे के बाद टीमों की संख्या तो बढ़ाई गई है, लेकिन यह अभी भी नाकाफी है। अकेले सितंबर में डेंगू 176 मरीज शहर में मिल चुके हैं। शहर में 10 फीसद से ज्यादा घरों में लार्वा मिलने का मतलब है कि 15 से 20 दिन के भीतर शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या और बढ़ेगी। वर्ष 2019 तक शहर में जुलाई से अक्टूबर तक सर्वे के लिए 100 से ज्यादा टीमें काम करती थीं। 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संबंधी काम में लगे थे, जिससे टीमें नहीं बढ़ाई जा सकीं। इस साल साल कोरोना का संक्रमण कम है। इसके बाद भी सिर्फ 44 टीमें हैं।

 

Share:

  • Khandwa में भी Congress को लग सकता है जोबट जैसा झटका!

    Sun Oct 3 , 2021
    कांग्रेस आज-कल में घोषित कर सकती है सभी प्रत्याशी भोपाल। शनिवार, इतवार की आधी रात में मप्र भाजपा ने कांग्रेस (BJP & Congress) को तगड़ा झटका देते हुए जोबट विधानसभा (Jobt Assembly) से कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) को भाजपा ज्वाइन करा दिया है। अब खबर आ रही है कि ऐसा ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved