img-fluid

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से राहत, तापमान में होगी बढ़ोतरी

August 06, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही तेज बारिश से राहत मिल गई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) में अगले 4 दिन के लिए कहीं भी भारी बारिश (heavy rain) का अलर्ट जारी नहीं किया है। ऐसे में रक्षाबंधन पर भी मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत सभी जिलों में तीखी धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग ने 9 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं जताया है। इसकी वजह स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। उत्तरी हिस्से में जरूर हल्की बारिश हो सकती है। बारिश थमने से गर्मी का असर बढ़ेगा। ज्यादातर शहरों में पारा 35 डिग्री के पार रहेगा।


प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर अधिकतम तापमान
खजुराहो 35.5 डिग्री
जबलपुर 34.2 डिग्री
मंडला 34.8 डिग्री
टीकमगढ़ 33.5 डिग्री
शिवपुरी 33.4 डिग्री

प्रदेश में अब तक 44 फीसदी ज्यादा हुई बारिश
मध्य प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में 28.7 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 44 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। वहीं, कोटे की 77% है। पूर्वी हिस्से में बादल जमकर बरसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलता रहेगा। ऐसे में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है।

अब तक अच्छी बारिश
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस बार अब तक अच्छी बारिश हो चुकी है। पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 48% और पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 39% बारिश अधिक हुई है। तेज बारिश का दौर शुरू होने के बाद बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा।

Share:

  • पाकिस्तान 1 सितंबर से शुरू करेगा निर्वासन, 13 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को निकाला जाएगा

    Wed Aug 6 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार (Pakistan Goverment) ने घोषणा की है कि देश में रह रहे 13 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थियों (Afghan Refugees) की औपचारिक वापसी और निर्वासन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू की जाएगी। यह शरणार्थी वो हैं जिनके पास प्रूफ ऑफ रजिस्ट्रेशन कार्ड (Proof of Registration Card) हैं, लेकिन ये कार्ड 30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved