
प्रयागराज। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में देश विरोधी भाषण (anti national speech) देने के आरोपी शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) से राहत मिल गई है। कोर्ट ने शरजील इमाम की जमानत को मंजूरी दे दी है। शरजील के खिलाफ अलीगढ़ में देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि शरजील ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान देश विरोधी भाषण दिया था।
जस्टिस सौमित्र दयाल सिंह की बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए जमानत मंजूर करने के आदेश दिए। बता दें कि बिहार के जहानाबाद के काको गांव के रहने वाले शरजील इमाम ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक और एमटेक किया है, जबकि 2013 में शरजील ने जेएनयू में आधुनिक इतिहास में पीजी की डिग्री पूरी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved