मुंबई (Mumbai)। इंडियन सिनेमा (Indian cinema) की क्लासिक फिल्म पाकीजा (Pakija) का पाकिस्तानी रीमेक (Pakistani remake) बनने जा रहा है। रीमेक में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा (Actress meera) लीड रोल में नजर आएंगी। वह बॉलीवुड क्लासिक पाकीजा (Pakija) के पाकिस्तानी रीमेक में दिवंगत अदाकारा मीना कुमारी द्वारा निभाई गई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बात का खुलासा खुद मीरा ने एक इंटरव्यू में किया है।
‘पाकीजा’ मीना कुमारी के करियर की आखिरी फिल्म थी। यह यकीनन उनकी सबसे अच्छी फिल्म है और भारतीय सिनेमा में बनी अब तक की सबसे खूबसूरत संगीत फिल्मों में से एक है। फिल्म मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित थी। फिल्म में दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार, राज कुमार और मीना कुमारी मुख्य भूमिकाओं में थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved