img-fluid

PM मोदी पर टिप्पणी का मामलाः राहुल गांधी ने सौंपा विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब

February 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा (Lok Sabha ) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) व कारोबारी गौतम अडाणी (businessman gautam adani) पर की गई टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि राहुल गांधी ने इस मामले में भाजपा सदस्यों द्वारा पेश किए गए विशेषाधिकार हनन नोटिसों पर लोकसभा सचिवालय को विस्तृत जवाब सौंपा है।


बता दें, बीते सात फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने कारोबारी गौतम अडाणी से उनके रिश्ते को लेकर भी बहुत कुछ आरोप लगाए थे। इसके बाद, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और प्रह्लाद जोशी ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दाखिल किया था, जिस पर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी से 15 फरवरी तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।

सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने लोकसभा में की गई अपनी टिप्पणी को सही ठहराते हुए विभिन्न कानूनों का हवाला दिया है और कई पन्नों में जवाब दाखिल किया है।

रिकॉर्ड से भाषण के अंश हटाने पर भी की थी आलोचना
बता दें, बीते सोमवार को राहुल गांधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एक सभा को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने लोकसभा में उनके भाषण के अंशों को रिकॉर्ड से हटाने के फैसले की भी आलोचना की थी। राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने संसद में किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।

Share:

  • नगाडैंड चुनाव: केंद्रीय मंत्री की फर्जी WhatsApp डीपी लगाकर भेजे लुभावने ऑफर के मैसेज

    Thu Feb 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) की फर्जी व्हाट्सएप डीपी (fake whatsapp dp) लगाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर केंद्रीय मंत्रियों की डीपी लगाकर नागालैंड (Nagaland) के कई भाजपा नेताओं को मैसेज (Message to BJP leaders) कर दिए। वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved