img-fluid

फतेहाबाद के गुलाब जामुन के साथ फिल्म का किस्सा याद दिलाते हुए ली चुटकी- चोर की दाढ़ी में बताया तिनका

September 05, 2025

  • कल ब्रिलियन्ट कन्वेंशन में मस्ती के मूड में दिखे मुख्यमंत्री
  • दिग्गी ने भी भाषण शेयर करते हुए बताया प्रभावशाली वक्ता
  • इन्दौर का चिडिय़ाघर देश का पहला जीरो वेस्ट जू
  • तीन वार्डों ने भी मारी स्वच्छता में बाजी
  • सफाई मित्रों के साथ उनके संगठनों को भी किया पुरस्कृत
  • एक राष्ट्र एक चुनाव में नहीं जुटी भीड़, खाली रहा हाल

इन्दौर। मुख्यंमत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) कल इन्दौर (Indore) में कई आयोजनों में शामिल हुए। स्वच्छता में 8वीं बार नंबर वन आने पर सफाई कर्मवीरों (cleaning workers) के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा लंबा भाषण नहीं देना चाहिए, क्योंकि भूखे भजन नहीं हो गोपाला। उन्होंने फतेहाबाद के गुलाब जामुन की भी याद दिलाई और फिर महिला सफाई कामगारों के साथ बैठकर भोजन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके कामकाज की जानकारी ली और बदले में व्यक्तिगत समस्याएं भी इन महिलाकर्मियों ने बताईं। इसके पश्चात मुख्यमंत्री स्व. निर्भयसिंह पटेल के पुण्य स्मरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां वाद-विवाद प्रतियोगिता में महापौर के पुत्र संघमित्र भार्गव ने भी हिस्सा लिया।


महापौर पुत्र ने विपक्ष में बोलते हुए जोरदार भाषण दिया और केंद्र सरकार की नाकामियां भी गिनाईं, जबकि मंच पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित सभी विधायक, पार्टी पदाधिकारी और खुद मुख्यमंत्री मौजूद थे और जब उनके भाषण की बारी आई तो मुख्यमंत्री ने भी महापौर की ओर देखते हुए चुटकी ली और कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका नजर आता है। यह बात मुख्यमंत्री ने दरअसल ऐसे कही कि महापौर पुत्र के भाषण के बाद मंच से यह बात उठी कि यह भाषण तैयार किसने करवाया। हालांकि महापौर ने इससे इनकार किया और मुख्यमंत्री बोले कि विपक्ष का वक्ता होने के चलते संघमित्र ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और तैयारी किसने कराई, इस पर तो मैं कुछ नहीं बोलूंगा, मगर एक मुहावरा बड़ा चर्चित है चोर की दाढ़ी वाला, जिस पर मंच पर बैठी नेता नगरी ने जमकर ठहाके लगाए और मुख्यमंत्री ने इसके संदर्भ में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का किस्सा भी सुनाया। कल के आयोजनों में मुख्यमंत्री मस्ती के मूड में ही नजर आए, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह ने भी अपने फेसबुक और ट््िवटर एकाउंट पर महापौर पुत्र के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि संघमित्र भार्गव काफी प्रभावशाली वक्ता हैं, बधाई।

मुख्यमंत्री ने श्री रणजीत हनुमान मंदिर के पुनर्विकास कार्यों का भूमिपूजन भी आनलाइन किया और 50 ई-एसी बसों का लोकार्पण करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी परम्परा, दिनचर्या और संस्कारों में सदियों से शामिल रही है, किन्तु समय के साथ हम इसे भूलते गए। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन आदतों और संस्कारों को पुनर्जीवित कर स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप दे दिया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के पुरस्कार भी दिए, साथ ही सफाईकर्मियों के साथ उनके संगठनों का भी सम्मान किया।

Share:

  • अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ को बताया फुल ऑन एक्शन हंगामा, बोले- स्क्रीन पर...

    Fri Sep 5 , 2025
    डेस्क। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई थी और वो बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म रिलीज हो चुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved