img-fluid

कच्‍चे दूध से हटाएं आंखों के नीचे से काले घेरे, इस तरह करें इस्तेमाल

October 11, 2025

नई दिल्‍ली । आंखों (eyes) के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स (Dark circles) न सिर्फ महिलाओं (women) बल्कि पुरुषों (men) के लिए भी बड़ी समस्या हैं. ये बहुत अधिक स्क्रीन देखने, बहुत कम नींद लेने, तनाव और कई अन्य कारणों से हो सकते हैं. जब आंखों की नीचे काले घेरे हो जाते हैं तो यह हमें थका हुआ और बूढ़ा दिखाते हैं. अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं तो दूध का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि डार्क सर्कल के इलाज के लिए दूध (Milk) बहुत फायदेमंद है. इसमें त्वचा को लाइट करने वाले गुण होते हैं.

क्यों होते हैं डार्क सर्कल
आंखों की नीचे काले घेरे आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें आनुवंशिकता, उम्रवृद्धि, रूखी त्वचा, ज्यादा आंसू बहाना, कंप्यूटर के सामने देर तक कार्य करना, मानसिक एवं शारीरिक तनाव, नींद की कमी होना एवं पौष्टिक भोजन का अभाव भी शामिल हैं.


आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे हटाने वाले उपाय

1. ठंडे दूध से हटाएं काले घेरे
सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा ठंडा दूध लें.
इसके बाद इसमें दो रुई के गोले भिगो दें.
कॉटन बॉल्स को आंखों के ऊपर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर ले.
इन्हें 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
अब कॉटन बॉल्स को हटा दें.
फिर चेहरे को ताजे पानी से धो लें.
हर दिन तीन बार इसे दोहरा सकते हैं.

2. बादाम तेल और दूध से हटाएं काले घेरे
बराबर मात्रा में ठंडे दूध में थोड़ा सा बादाम का तेल मिलाएं.
तैयार हुए इस मिश्रण में दो कॉटन बॉल्स डुबोएं.
कॉटन बॉल्स को आंखों पर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर लें.
15-20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें.
इसके बाद ताजे पानी से धो लें.
इस उपाय को हर दूसरे दिन दोहरा सकते हैं.

3. गुलाब जल और दूध से हटाएं काले घेरे
ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं.
मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं.
इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें.
इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें.
इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें.
कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें.
काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं.

Disclaimer : इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी हमारी नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Share:

  • शनिवार का राशिफल

    Sat Oct 11 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 06.10, सूर्यास्त 05.48, ऋतु – शरद कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी, शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- संतान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved