img-fluid

जंजीरवाला से अटल द्वार तक सडक़ की बाधाएं हटाएं

December 22, 2025

  • सुबह-सुबह निगमायुक्त पहुंचे निरीक्षण करने, पोल शिफ्टिंग के साथ-साथ बाधकों को लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश

इन्दौर। जंजीरवाला से अटल द्वार तक की सडक़ का काम कई दिनों से अटका पड़़ा है। आज सुबह निगमायुक्त ने अफसरों के साथ वहां दौरा किया और निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण में बाधक मकान, दुकान के हिस्से हटाने के साथ-साथ पोल शिफ्टिंग की कार्रवाई भी शुरू की जाए। जितने बाधक निर्माण हैं, उनको नोटिस जारी करने की कार्रवाई तीन-चार दिनों में शुरू करने को कहा।

अटल द्वार की सडक़ का भूमिपूजन कुछ दिनों पहले हो चुका है, लेकिन बाधाओं के चलते मामला उलझन में पड़ा हुआ है। जंजीरवाला चौराहे से अटल द्वार तक बनाई जाने वाली सडक़ में सबसे ज्यादा बाधाएं नेहरू नगर रोड के कुछ हिस्से में हैं। पिछले दिनों निगम की टीम ने बाधाओं को चिह्नित करने के साथ-साथ नपती और निशान लगाने की कार्रवाई भी कर ली थी।


आज सुबह निगमायुक्त दिलीपकुमार यादव अफसरों के साथ क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे और उन्होंने मकान, दुकानों की बाधाएं हटाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी संबंधितों को नोटिस जारी कर समयसीमा दी जाए। इसके अलावा वहां कई पोल शिफ्टिंग होना है, जिसके लिए विद्युत मंडल के अधिकारियों के साथ सामंजस्य कर कार्रवाई शुरू करने को कहा। साथ ही उद्यान विभाग के अफसरों को कहा कि जितने भी पेड़ बाधक बन रहे हैं, उन्हें भी शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाए। यह सडक़ बनने से वाहन चालक जंजीरवाला चौराहे से सीधे एमआईजी तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

आज मास्टरप्लान की सडक़ों को लेकर बड़ी बैठक
मास्टर प्लान की सडक़ों को लेकर आज निगमायुक्त दिलीपकुमार यादव ने अफसरों की बैठक बुलाई है, जिसमें कई सडक़ों के काम शुरू कराने के साथ-साथ आ रही दिक्कतों को लेकर भी चर्चा होगी। पहले चरण में नगर निगम 23 सडक़ों को बनाने की तैयारी कर चुका था, लेकिन कई जगह सेंटर लाइन और चौड़ाई को लेकर विवाद के भी मामले उलझन में पड़े रहे। आज बैठक में उन सडक़ों के मामले में भी चर्चा होगी, जहां साइट क्लीयर है और काम शुरू कराए जा सकते हैं।

Share:

  • इंदौर में ई-रिक्शा हड़ताल पर जाएंगे

    Mon Dec 22 , 2025
    इंदौर। पिछले दिनों पुलिस-प्रशासन ने बेतरतीब चलने वाले ई-रिक्शाओं पर लगाम कसने के लिए 10 सेक्टर में बांटने का निर्णय लिया, जिसके चलते इंदौर बैटरी ऑटो रिक्शा चालक महासंघ ने कल अपनी पंचायत की बैठक में इसका विरोध किया और आरटीओ, कलेक्टर, कमिश्नर को अपनी मांगों का प्रस्ताव भी सौंपा, जिसमें कुछ बातों पर सहमति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved