img-fluid

साजिद खान को Bigg Boss 16 से हटाओ, स्वाति मालीवाल की अनुराग ठाकुर से मांग

October 10, 2022

नई दिल्ली: साजिद खान इन दिनों हर हेडलाइन की सुर्खियों में बने हुए हैं. उनपर 10 महिलाओं ने यौन सोशण का आरोप लगाया है. बिग बॉस 16 में एंट्री लेने के बाद शो के मेकर्स समेत साजिद को लेकर लोग सोशल मीडिया अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

इंडस्ट्री के कई सितारों के बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी साजिद की एंट्री को लेकर सवाल उठाए हैं. इस सिलसिले में स्वाति ने भाजपा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से डायरेक्टर को शो से हटाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि साजिद खान के खिलाफ की गई सभी कम्प्लेंट उनकी घिनौनी मानसिकता दिखाती है.

यहां देखिए स्वाति मालीवाल का ट्वीट

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि “साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ!”

काम्या पंजाबी ने भी किया था ट्वीट

इसके पहले साजिद काम्या पंजाबी ने भी साजिद के एक बयान पर ट्वीट किया है. काम्या ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमको लगता है, हमको पता है ये हमारी दुनिया है, ये दुनिया हमने बनाई है अपनी मेहनत से अपने पैशन सेऔर हमारी ऑडियंस हमारे फैंस हमारी ताकत हैं. सो आप जरूर बाप होंगे लेकिन टीवी के नहीं! यहां पर आप भी सबकी तरह खिलाड़ी हैं.

देवोलिना ने भी की थी आलोचना
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट देवोलिना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि साजिद खान पर 9 महिलाओं ने आरोप लगाए हैं. वो सभी 9 लोग गलत नहीं हो सकते हैं. नेशनल टेलीविजन पर ऐसे इंसान को हीरो साबित करने की कोशिश को देखकर मेरा दिल टूट जाता है.

Share:

  • इंदौर आए गायक कैलाश खेर, कल श्री महाकाल लोक के लोकार्पण पर देंगे प्रस्तुति

    Mon Oct 10 , 2022
    गायक कैलाश खेर ने दिल खोलकर की इंदौर और इंदौर के लोगों की तारीफ इंदौर। देश (Country) का दिल (heart) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और उसमें भी इंदौर (Indore) जो अपने आप में संस्कारधानी है। यहां के हर चेहरे में पवित्रता झलकती है। लगातार छह बात स्वच्छता में अपना डंका बजाने वाले इंदौर से अब भारत प्रेरणा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved