
इन्दौर। कल नगर निगम की टीम ने रानीपुरा झंडाचौक के सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर लगने वाले ठेले-खोमचे वालों को हटाने की कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस बल भी साथ था। वहां के सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर धीरे-धीरे कर कई दुाकनें और ठेले लग गए थे, जिसके कारण लोगों को पार्किंग की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा वहां लगे ठेले खोमचों के कारण यातायात का भी कबाड़ा हो रहा था। कल रिमूवल विभाग के सन्नी पांडे और उनकी टीम ने पुलिस बल के साथ वहां कार्रवाई कर 8 से 10 ठेले और कई टेबलें जब्त कर ली। हालांकि कुछ लोग कार्रवाई का विरोध कर रहे थे, लेकिन निगम की टीम ने उन्हें पार्किंग स्थल पर कब्जे की बात कही तो वे चुप हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved