
इंदौर। इंदौर-देवास रेल लाइन स्थित बाणगंगा क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज की एक भुजा तो तेजी से बन रही है, लेकिन दूसरी भुजा बनाने में कई अड़चनें बाधक बनी हैं। अब तक पीडब्ल्यूडी या जिला प्रशासन ने इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। अभी ब्रिज की गौरीनगर तरफ वाली भुजा बनाई जा रही है, जबकि उज्जैन रोड वाली भुजा का काम आगामी महीनों में शुरू किया जाना है।
सूत्रों ने बताया कि उज्जैन रोड तरफ वाली भुजा के लिए दोनों ओर छोटी-बड़ी लगभग 100 बाधाएं हटाना होंगी। यह ब्रिज टू लेन बनाया जा रहा है और इसके निर्माण में रोड के मकान-दुकान बाधक हैं। अफसरों का कहना है कि गौरीनगर तरफ ज्याद बाधाएं नहीं थीं, इसलिए उसी तरफ से ब्रिज बनाने का काम शुरू किया गया। जब गौरीनगर तरफ की भुजा का काम हो जाएगा, तब उज्जैन रोड तरफ का काम होगा। हालांकि, उससे पहले प्रशासन को बाधाएं हटाने की प्रक्रिया और कार्रवाई पूरी करना होगी।
तेजी से हो रहा गौरीनगर भुजा का काम
बाणगंगा रेल ओवरब्रिज की गौरीनगर तरफ वाली भुजा का काम तेजी से हो रहा है। पिलर तेजी से बनाए जा रहे हैं। पिलर बनने के साथ स्लैब का काम भी गति पकड़ेगा। उम्मीद है कि तीन-चार महीनों के भीतर यह भुजा बन जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved