
उज्जैन। गऊघाट स्थित त्रिकाल हनुमान मंदिर पर पुजारी महासंघ द्वारा महाआरती की गई साथ ही इसमें शामिल संगठनों ने सरकार ने हिंदू मंदिरों के संरक्षण की मांग करते हुए संकल्प को दोहराया। पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने बताया कि पुजारी महासंघ का लक्ष्य पूरे नगर और देश के मंदिरों को संरक्षित करना है। पुजारियों का संगठन पूरे देश में होना चाहिये जिससे हिंदू समाज के मंदिरों की पवित्रता, परंपराएं और जो भी वहां की पूजा पद्धति है वह स्थापित रहे, क्योंकि हिंदू समाज में ही सरकारीकरण किया जाता है, सरकारीकरण के कारण वहां की परंपराएं, पवित्रताएं नष्ट, भ्रष्ट होती हैं। महाआरती में मुख्य पुजारी महेश बैरागी, बबलू बैरागी, संतोष सोनीया, मोहनलाल कुमावत, स्वामी नारायण स्वामी, जितेंद्र महाराज, महेंद्रसिंह बैस, अर्पित पुजारी, राजू बैरागी, जीतू पंडित आदि मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved