img-fluid

जय श्री राम नारे का जवाब जय शिवाजी और जय भवानी से दें; उद्धव ठाकरे बोले- भाजपा ने समाज में जहर घोला

March 10, 2025

नई दिल्ली । शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena chief Uddhav Thackeray)ने भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) पर समाज में जहर घोलने (spreading poison in society)का आरोप लगाया। साथ ही, अपने समर्थकों से सत्तारूढ़ पार्टी के पसंदीदा ‘जय श्री राम’ नारे का जवाब ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ से देने को कहा। वह मुंबई एक कार्यक्रम में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “अगर कोई ‘जय श्री राम’ कहता है, तो ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ के जवाब के बिना उसे जाने न दें।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमारे समाज में जहर घोल दिया है। उन्होंने हमारे समाज के साथ जो किया है, उसके लिए मैं बीजेपी को माफ नहीं करूंगा।

उद्धव ठाकरे ने अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों पर भाजपा के रुख का हवाला देते हुए देश के प्रति उसकी प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी नेता एक समय पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों का विरोध करते थे, वहीं भारत अब पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है। शिवसेना प्रमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाल ही में विधानसभा में दिए गए उस कटाक्ष का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं जो चल रही परियोजनाओं पर रोक लगा दूं।’


किसानों के लिए ऋण माफी की घोषणा करने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि अगर फडणवीस उनका कहा करना चाहते हैं तो उन्हें किसानों के लिए ऋण माफी की घोषणा करनी चाहिए। 10 मार्च को पेश होने वाले बजट में ‘शिव भोजन’ और ‘लाडकी बहिन’ योजनाओं जैसी पहलों के लिए संशोधित धनराशि आवंटित करनी चाहिए। दूसरी ओर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने गंगा नदी की स्वच्छता पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की कोई भी नदी साफ नहीं है। ठाकरे ने मनसे की स्थापना के 19 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। मनसे प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता बाला नंदगांवकर महाकुंभ से पवित्र जल लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने इसे पीने से इनकार कर दिया।

Share:

  • रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठाए थे सवाल, अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्या बोली कांग्रेस नेता शमा? जानिए

    Mon Mar 10 , 2025
    नई दिल्ली । कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) के शानदार अर्धशतक(brilliant half century) के बदौलत टीम इंडिया(Team India) ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड(New Zealand in Dubai) के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज कर ली। तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर 140 करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved