
मुंबई। मुंबई पुलिस ने रविवार को रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के CEO विकास खानचंदानी (Vikas Khanchandani)को कथित टेलीविजन रेटिंग अंक (TRP) हेर-फेर घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया। फर्जी टीआरपी घोटाला अक्टूबर में सामने आया था, जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के माध्यम से एक शिकायत दर्ज की थी। इसमे आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी नंबरों में हेराफेरी कर रहे हैं।
हंसा BARC के वेंडरों में से एक है जो पैनल घरों या लोगों के मीटर के साथ जुड़ाव रखता है। टीआरपी, सैम्पल घरों में दर्शक डेटा रिकॉर्ड करके मापा जाता है। यह विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है। पुलिस के अनुसार, इन घरों में से कुछ को रिपब्लिक टीवी और कुछ अन्य चैनलों में ट्यून करने के लिए रिश्वत दी जा रही थी। रिपब्लिक टीवी ने गलत काम करने से इनकार किया है। चैनल के एक अन्य कर्मचारी – पश्चिमी क्षेत्र के वितरण प्रमुख घनश्याम सिंह – को पिछले महीने कथित घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें इस महीने जमानत दी गई थी। पुलिस ने मामले में अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved