img-fluid

नेपाल में अचानक आई बाढ़ के बाद बचाव कार्य जारी, बारिश में जलस्तर तेजी से बढ़ने की होगी जांच

July 10, 2025

काठमांडू। नेपाल (Nepal) में अचानक आई बाढ़ (Floods) के बाद गुरुवार को भी राहत और बचाव कार्य जारी रहा। बाढ़ प्रभावित इलाकों से अभी भी लोगों को निकाला जा रहा है। नेपाल के रासुवा जिले (Rasuwa Districts) में बारिश के बाद बाढ़ आई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 19 लोग अभी भी लापता हैं। रासुवा जिले के मुख्य जिला अधिकारी अर्जुन पौडेल ने बताया कि सुरक्षाबलों (Security Forces) की तैनाती की गई है और 150 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। इनमें 127 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इन लोगों को एयरलिफ्ट कर काठमांडू (Kathmandu) ले जाया गया।


पौडेल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाके में बिजली और टेलीफोन सेवाएं बाधित होने से बचाव और अन्य अभियान बाधित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम फिलहाल चीन सीमा के ज़रिए सीमित संचार बनाए हुए हैं। टेलीफोन संपर्क बहाल करने और बिजली आपूर्ति फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। नेपाल पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह आई बाढ़ के बाद लापता हुए 19 लोगों की तलाशी अभियान भी जारी है। लापता लोगों में छह चीनी नागरिक और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।

काठमांडू से 120 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित रसुवा जिले में आई बाढ़ में नेपाल को चीन से जोड़ने वाला मैत्री पुल भी बह गया है। साथ ही रसुवागढ़ी जलविद्युत संयंत्र और नेपाल-चीन सीमा के पास स्थित ड्राई पोर्ट का कुछ हिस्सा भी बाढ़ में बह गया है। नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाढ़ में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शवों का महाराजगंज स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। एक शव की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Share:

  • विजय देवरकोंडा से लेकर राणा दग्गुबाती तक ये सेलेब्स मुश्किल में, ED ने कसा शिकंजा

    Thu Jul 10 , 2025
    डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) समेत 29 सेलेब्स, यूट्यूबर्स (YouTubers) और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Social Media Influencers) पर शिकंजा कसा है। ईडी ने इन सभी के खिलाफ अवैध सट्टे बाजी ऐप्स (Illegal Betting Apps) को बढ़ावा देने के इल्जाम में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved