
इंदौर। इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) के विद्युत विभाग में कई उप यंत्रियों के झोन में फेरबदल किया गया है। इस संबंध कार्यालय आयुक्त नगर पालिका निगम (Office of the Commissioner Municipal Corporation) से आदेश जारी हुए हैं। जिन कर्मचारियों के जोन में फेरबदल किया गया है वो हैं…
जितेंद्र वर्मा- जोन क्रमांक- 3,5,17
रोहन कडेकर- जोन क्रमांक- 2,15 एवं विद्युत स्टोर
नरेश चौकसे- जोन क्रमांक- 6,9,11
प्रवीण सिंह- जोन क्रमांक- 13,18
लोकेश मेहता- जोन क्रमांक- 10,19
कृष्णकांत यादव- जोन क्रमांक 1,16
प्रिंस भारद्वाज- जोन क्रमांक 12,14, ई टेंडरिग तथा विद्युत मुख्यालय से संबंधित कार्य
अरविंद पांडे जोन क्रमांक- 4
विशाल सिंह- ई नगर पालिका एवं विभाग संबंधित तकनीकि कार्य
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved