
इंदौर (Indore)। देर रात को सिल्वर स्प्रिंग फेस टू में रहने वाले एक रहवासी ने हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली। आरोपी कांग्रेस नेता है। एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के सिल्वर स्प्रिंग में देर रात को घटना हुई। प्रमोद रघुवंशी नामक रहवासी कल रात को नशे में पहुंचा और कॉलोनी की रखवाली करने वाले गार्ड से उसका विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि प्रमोद का गार्ड से विवाद इस बात को लेकर हुआ था कि गार्ड सही ड्यूटी नहीं कर रहा था।
वह इधर-उधर बैठा रहता था। इसके बाद उसने बंदूक से हवाई फायर कर दिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फायर करने वाले प्रमोद को गिरफ्तार कर उससे बंदूक जब्त की है। उसकी बंदूक लाइसेंसी है। यह बात सामने आ रही है कि प्रमोद पूर्व विधायक जीतू पटवारी से जुड़ा है। जब उसे थाने लाया गया तो उसने पुलिस पर रिपोर्ट नहीं लिखने के लिए दबाव भी बनाया था। पुलिस का कहना है कि वह नशा किए हुआ था। हालांकि गार्ड की शिकायत पर उस पर केस दर्ज कर लिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved