
जबलपुर। जिले की सिहोरा तहसील से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बरगवा से ग्राम आलसूर को जोडऩे वाली लगभग 1 किलोमीटर लंबी सीमेंटेड सड़क का निर्माण कार्य पिछले 15 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। लंबे समय से रुके इस कार्य ने क्षेत्र के निवासियों की दैनिक जिंदगी को कठिन बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा अब असहनीय स्तर पर पहुंच गई है, जिससे हर आने-जाने वाला व्यक्ति भारी परेशानी झेल रहा है।
दुर्दशा में तब्दील हुई सड़क
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में यह मार्ग दलदल और कीचड़ में बदल जाता है, जबकि गर्मियों में धूल का गुबार लोगों की सेहत पर असर डालता है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, मजदूर और मरीज सड़क की खराब हालत से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मार्ग दोनों ग्रामों को जोडऩे का मुख्य रास्ता है, लेकिन इतने वर्षों से निर्माण कार्य न होने के चलते यहाँ से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है।
विधानसभा क्षेत्र में होते हुए भी
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक लोक निर्माण विभाग ऐसे छोटे लेकिन जरूरी कार्यों पर ध्यान नहीं देगा, तब तक वास्तविक अर्थों में लोक कल्याण संभव नहीं है। स्थानीय जनता अब आशा लगाए बैठी है कि मंत्री स्तर पर हस्तक्षेप होने के बाद यह पुराना लंबित कार्य पूरा होगा और उन्हें राहत मिलेगी।
उपेक्षा का शिकार
ग्रामीणों का दर्द यह है कि यह क्षेत्र एक माननीय विधायक के विधानसभा क्षेत्र में आता है, बावजूद इसके 15 वर्षों से सड़क निर्माण कार्य की सुध नहीं ली गई। लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी बढ़ रही है कि छोटे से कार्य को भी प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।
मंत्री राकेश सिंह से निर्माण कार्य पूरा कराने की अपील
ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से आग्रह किया है कि इस अत्यंत आवश्यक और लटके हुए कार्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने की कृपा करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved