
उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास की जिस मल्टी का उद्घाटन करने स्वयं मुख्यमंत्री आए थे, उस मल्टी के वासियों को अभी तक विद्युत मंडल की कारगुजारी के चलते कनेक्शन नहीं मिल पाया है। 152 घरों की बिजली नगर निगम के अस्थाई कनेक्शन से रोशन हो रही है। विद्युत मंडल से विद्युत का कनेक्शन लेने के नियम कायदे और कागज कितने लगते है कि आम आदमी का विद्युत कनेक्शन लेना मुश्किल है। ऐसा ही एक बड़ा उदाहरण कानीपुरा की मल्टी का है। यहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास की मल्टी का उद्घाटन किया था। इसमें ईडब्ल्यूएस क्वार्टर्स में 152 परिवार निवास कर रहे हैं। 40 दिन बीत जाने के बाद भी इन निवासियों को अभी तक मीटर नहीं मिल पाया और ना ही विद्युत कनेक्शन हो पाया है। ऐसे में यह सभी रहवासी विद्युत मंडल के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इनका काम कोई नहीं करवा पा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved