
इन्दौर। प्रदेश में मतदान निपटते से ही यहां के बड़े नेताओं को दूसरे प्रदेशों की जवाबदारी सौंपी गई है। कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता को पंजाब और दिल्ली की लोकसभा सीटों पर बुद्धिजीवी वर्गों से बात करने के लिए भेजा है। चुनाव निपटते ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दिल्ली हाईकमान से उत्तर के राज्यों में जाकर भाजपा का माहौल बनाने की जवाबदारी दी गई है। चूंकि विजयवर्गीय पहले भी हरियाणा के प्रभारी रहे हैं, इसलिए उन्हें वहां आसपास की लोकसभा सीटों पर भेजा है। केवल एक दिन के लिए विजयवर्गीय ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे।
पंजाब में अंतिम चरण में सभी 13 सीटों पर मतदान होना है। 1 जून को होने वाली वोटिंग के पहले विजयवर्गीय को यहां बुद्धिजीवी वर्ग से चर्चा करने के लिए बोला है। यहां वे चंडीगढ़ और अमृतसर जैसी लोकसभा सीट पर पहुंचे हैं। इसके पहले वे दिल्ली में थे। दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होना है। इनके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी स्टार प्रचारक के रूप में उत्तर भारत के शहरों में भेजा गया है। उत्तरप्रदेश और बिहार में यादवों का वोट बैंक बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री यादव की सभाएं भी करवाई जा रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved