
नई दिल्ली । इंडिया और इंग्लैंड(India and England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) खेली जा रही है। लीड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है और इस मुकाबले का आज आखिरी दिन है। मंगलवार 24 जून को लीड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल होना है, जो निर्णायक होगा। इस मैच में अभी टीम इंडिया मजबूत स्थिति में जरूर है, लेकिन इंग्लैंड की टीम को मैच से बाहर नहीं कहा जा सकता। इंग्लैंड की टीम ने कई बार 350 से ज्यादा का लक्ष्य टेस्ट मैचों में हासिल किया है। ऐसे में आखिरी दिन का पहला सेशन बहुत ज्यादा निर्णायक होगा। भारतीय टीम का बेड़ा कैसे पार हो सकता है? ये जान लीजिए।
टीम इंडिया के नजरिए से देखें तो इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने मेजबानों के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 21 रन बना लिए हैं। 350 रन अभी भी इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने हैं, जबकि भारत को मुकाबला जीतने के लिए 10 विकेट चाहिए। भारत के पास जीत का मौका इसलिए भी है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम कि दिमाग में ड्रॉ का विकल्प नहीं होता। इसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है।
अगर आखिरी दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम की ओर से 25 से 30 ओवर गेंदबाजी होती है और टीम 3 विकेट निकाल पाती है तो मैच पर अपनी पकड़ बना लेगी। अगर विकेट इंग्लैंड का नहीं गिरता है या एक भी गिरता है तो इंग्लैंड की टीम लक्ष्य को हासिल करने के लिए जाएगी। अगर दो विकेट भारत को मिलते हैं और रन 60 के आसपास जाते हैं तो भी भारतीय टीम अच्छी तरह से मैच में रहेगी। अगर विकेट ज्यादा गिरे तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल होगी और विकेट नहीं गिरा तो फिर इंग्लैंड आसानी से इस विशाल स्कोर का पीछा कर लेगी।
भारतीय टीम के लिए मुश्किल ये भी है कि जसप्रीत बुमराह पर वे ज्यादा वर्कलोड डाल नहीं सकते। मैच का पांचवां दिन है। सारे गेंदबाज थके हुए होंगे। यही कारण है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज इसका फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेंगे। हालांकि, अगर पिच से पेसर्स और स्पिनरों को मदद मिली तो फिर मेजबानों की हार टलने वाली नहीं है। इंग्लैंड ने तीन बार टेस्ट क्रिकेट में 350 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया हुआ है। 6 साल में दो बार इंग्लैंड की टीम ऐसा कर चुकी है। खुद 2022 में भारत के खिलाफ उन्होंने 378 रन चेज किए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved