
नई दिल्ली। खाद्य कीमतों (Food Prices) में कमी और अनुकूल आधार प्रभावों के कारण जून में भारत (India) की खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) 6 साल के निचले स्तर 2.10% पर आ गई। ये लगातार पांचवां महीना है जब मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मध्यम अवधि के 4% के लक्ष्य से नीचे रही है और लगातार आठवां महीना है जब ये केंद्रीय बैंक (Central Bank) के 6% के ऊपरी सहनशीलता बैंड के नीचे रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved