img-fluid

नवंबर में घटी खुदरा महंगाई, सीपीआई मुद्रास्फीति 5.5% पर आ सकती है; रिपोर्ट में दावा

December 09, 2024

नई दिल्ली। नवंबर महीने की खुदरा महंगाई दर के आकड़ों में नरमी दिख सकती है। मॉर्गन स्टेनली ने एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति नवंबर में सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत तक घट सकती है, जबकि अक्तूबर में यह 6.2 प्रतिशत थी।

रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि मासिक सूचकांक में क्रमिक गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसका मुख्य कारण खाद्य कीमतों में राहत है। रिपोर्ट में कोर सीपीआई में गिरावट की ओर भी इशारा किया गया है, जिसमें खाद्य और ईंधन को छोड़कर अन्य वस्तुएं और सेवाएं शामिल हैं।


मार्गन स्टेनली की रिपोर्ट में कहा गया है, “हमें उम्मीद है कि सीपीआई मुद्रास्फीति नवंबर में 6.2 प्रतिशत से घटकर 5.5 प्रतिशत हो जाएगी, जो अक्तूबर में 6.2 प्रतिशत थी। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी से मदद मिली है, भले ही कोर महंगाई दर में तेजी आई हो और ईंधन की कीमतों में गिरावट जारी रही हो।”

Share:

  • MP: वैक्यूम टैंकर से 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

    Mon Dec 9 , 2024
    मंदसौर। मंदसौर जिले (Mandsaur District) में राजस्थान पासिंग वैक्यूम टैंकर (Vacuum Tanker) में अवैध अंग्रेजी शराब (Illicit English Liquor) की तस्करी करते हुए नई आबादी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने टैंकर जब्त कर टैंकर में स्कीम बनाकर ले जाई जा रही 506 पेटी अवैध अंग्रेजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved