img-fluid

खुदरा महंगाई दर नवंबर में उछल कर 5.55 फीसदी पर पहुंची

December 13, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। महंगाई के मोर्चे (inflation front) पर आम आदमी को मायूस करने वाली खबर है। खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी (Increase in prices of food items.) से खुदरा महंगाई दर (Retail inflation rate.) नवंबर में उछल कर तीन महीने के उच्च स्तर 5.55 फीसदी (Three-month high of 5.55 percent) पर पहुंच गई है। इससे पिछले महीने अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी रही थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि नवंबर महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर 5.55 फीसदी रही है। पिछले महीने अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर चार महीने के निचले स्तर 4.80 फीसदी पर रही थी, जबकि सितंबर में यह 5.02 फीसदी थी। एनएसओ के मुताबिक खुदरा महंगाई दर में यह इजाफा खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण हुआ है।


आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर नवंबर महीने में बढ़ कर 8.70 फीसदी रही है, जो अक्टूबर में 6.61 फीसदी और पिछले साल नवंबर में 4.67 फीसदी थी। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई में तेजी के लिए खाद्य कीमतों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया गया है। एनएसओ के जारी आंकड़ों के अनुसार क्रमिक आधार पर खुदरा महंगाई दर में 0.54 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।

उल्लेखनीय है कि खुदरा महंगाई दर में वृद्धि के बावजूद नवंबर का आंकड़ा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 2-6 फीसदी के स्वीकार्य दायरे के भीतर बना हुआ है। पिछले हफ्ते घोषित मौद्रिक नीति में आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सीपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, इसमें तीसरी तिमाही में 5.6 फीसदी और चौथी तिमाही में 5.2 फीसदी की महंगाई दर रहने की बात कही गई है।

Share:

  • ग्वालियरः नौ साल की मासूम नातिन से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले को फांसी की सजा

    Wed Dec 13 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। ग्वालियर शहर में डेढ़ साल पहले नौ वर्षीय मासूम नातिन के साथ दुष्कर्म (raping a nine-year-old innocent granddaughter) करने के बाद पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या (killing crushing her stone) करने के मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला (court gave historic decision) सुनाया है। विशेष न्यायालय (पाक्सो एक्ट) ने मंगलवार को दुष्कर्मी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved