
नई दिल्ली। महंगाई (inflation) के मोर्चे पर आम आदमी को फिलहाल कोई राहत मिलता नहीं दिख रहा है। खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी (food price hike) के कारण खुदरा महंगाई (Retail inflation) दर अक्टूबर महीने में मामूली बढ़कर 4.48 फीसदी हो गई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित (Based on Consumer Price Index (CPI)) खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) सितंबर में 4.35 फीसदी और अक्टूबर, 2020 में 7.61 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक खाद्य महंगाई दर अक्टूबर महीने में बढ़कर 0.85 फीसदी हो गई, जो इससे पिछले महीने में 0.68 फीसदी थी। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सीपीआई आधारित महंगाई दर को 4 फीसदी पर रखने का लक्ष्य तय किया है, जिसमें ऊपर-नीचे दो फीसदी का विचलन हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई के अनुमानों के मुताबिक सीपीआई महंगाई दर वित्त वर्ष 2021-22 में 5.3 फीसदी के करीब रहेगी। हालांकि, इसके बाद वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान खुदरा महंगाई दर का 5.2 फीसदी पर रहने का अनुमान है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved