
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक पूर्व सदस्य और रिटायर्ड जज वजीहुद्दीन अहमद (Wajihuddin Ahmed) ने हाल ही में दावा किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) का मासिक घरेलू खर्च (monthly household expenses) पीटीआई के पूर्व नेता जहांगीर तरीन(Former PTI leader Jehangir Tareen) ने उठाया था. उन्होंने इमरान खान (Imran Khan) की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पार्टी के कई लोग इमरान खान (Imran Khan) का घर चलाने के लिए फंडिंग किया करते थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved