img-fluid

घर लौटकर चप्पल पहनी… छिपा था जहरीला सांप, बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत

September 02, 2025

नई दिल्‍ली । बेंगलुरु(Bangalore) से सांप काटने से मौत(death by snake bite) का एक खौफनाक मामला (A horrifying case)सामने आया है। यहां के एक 41 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत एक जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सांप शख्स के क्रॉक्स में छिपा हुआ था। जैसे ही शख्स ने चप्पल पहनने की कोशिश की, सांप ने उस पर हमला कर दिया। घंटे भर बाद ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान मंजू प्रकाश के रूप में हुई है। मंजू प्रकाश TCS में काम करते थे और बेंगलुरु के रंगनाथ लेआउट का रहने वाले थे। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश ने अपनी क्रॉक्स चप्पल घर के मेन गेट के बाहर छोड़ दी थी। कुछ देर बाद वह पास की एक दुकान से जूस खरीद कर लौटे और अपनी चप्पल पहनने की कोशिश की। हालांकि जैसे ही उन्होंने उस पर अपने पैर रखे, अंदर छिपे सांप ने उन्हें डस लिया।


एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश के साथ पहले भी एक दुर्घटना हुई थी जिसकी वजह से उन्हें पैरों में दर्द का एहसास नहीं होता था। इस वजह से उन्हें सांप के काटने का एहसास नहीं हुआ। बाद में जब उन्होंने चप्पल उतारी तब परिवार के एक सदस्य को चप्पल के अंदर सांप दिखाई दिया।

परिवार के लोगों ने सांप को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सांप की मौत हो चुकी थी। संभवतः क्रॉक्स के अंदर दम घुटने से सांप जिंदा नहीं बचा। इसके बाद जब प्रकाश की मां उन्हें देखने गई, तो वह बिस्तर पर बेहोश पड़े थे उनके मुंह से झाग निकल रहा था। प्रकाश के एक पैर से खून भी बह रहा था। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share:

  • केदारनाथ यात्रा में ISRO की हाई-टेक तकनीक से हेलिकॉप्टर सेवाएं होंगी स्मार्ट और सेफ

    Tue Sep 2 , 2025
    देहरादून। केदारनाथ (Kedarnath) में हेली सेवाओं (Heli services) को अब इसरो (ISRO) की हाई-टेक तकनीक (Hi-tech technology) का सहारा मिलेगा। लाइव लोकेशन ट्रैकिंग (Live location tracking) से लेकर मौसम और इलाके की रियल-टाइम जानकारी तक, हर पल पायलट और कंट्रोल रूम अपडेट रहेंगे। ‘डिजिटल कवच’ की इस कवायद से यात्रियों की सुरक्षा और पायलट की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved