नई दिल्ली। पाकिस्तान के सीमित ओवरों के अंतरिम मुख्य कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद (Aaqib Javed) का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में टीम की सफलता में कोच की भूमिका का गुणगान किया जाता है जबकि कप्तान तथा खिलाड़ी वे लोग होते हैं जो नतीजे देते हैं। जावेद ने बुधवार को लाहौर में मीडिया से कहा, ‘‘मैं पिछले 20 साल से कोचिंग दे रहा हूं और एक कोच सिर्फ कुछ हद तक अच्छा माहौल तैयार करने, किस तरह का क्रिकेट खेला जाए इसे लेकर स्पष्ट संदेश देने और तैयारियों में खिलाड़ियों की मदद ही कर सकता है। लेकिन अंत में नजीते कप्तान और खिलाड़ियों को मैदान पर हासिल करने होते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अभी हम चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमें जल्द ही अपनी वनडे टीम तय करनी है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ता अब कई युवा और नए खिलाड़ियों को अवसर दे रहे हैं क्योंकि खिलाड़ियों का बड़ा पूल पाकिस्तान को अधिक विकल्प देगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी तक अंतरिम हेड कोच बनाया है। वह साथ ही राष्ट्रीय चयन पैनल में भी अपनी भूमिका जारी रखेंगे। पीसीबी ने कहा कि जावेद कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे लेकिन बोर्ड इस दौरान दूसरे उम्मीदवार की तलाश जारी रखेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved