img-fluid

खुलासा :बांग्लादेश को ISI का ‘जागीरदार राज्य’ बनाना चाहते हैं यूनुस

November 11, 2025

लाहोर। बांग्लादेश के पूर्व मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी (Mohibul Hasan Chowdhury) ने सोमवार को दावा किया कि पाकिस्तान ने 2001 से 2006 के दौरान बांग्लादेश (Bangladesh) को भारत के खिलाफ आतंकवाद के ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि शेख हसीना सरकार (Sheikh Hasina government) को उखाड़ फेंकने के बाद अब का मुख्य लक्ष्य बांग्लादेश को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का ‘जागीरदार राज्य’ बना देना है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए चौधरी ने यूनुस सरकार पर पाकिस्तान के कट्टरपंथी गुटों ( आईएसआई, सेना ) के साथ साठगांठ का आरोप लगाया। बता दें कि चौधरी शेख हसीना की पूर्व सहयोगी और बांग्लादेश अवामी लीग के संगठन सचिव रह चुके हैं। पिछले साल शेख हसीना की सरकार को सत्ता से हटाने वाले तख्तापलट के बाद उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा था।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के नजदीक आते संबंधों पर सवाल पूछे जाने पर चौधरी ने ‘स्वतंत्रता और लोकतंत्र के प्रहरी’ तथा ‘मानवाधिकारों के व्यापारी’ बताए जाने वाले यूनुस को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने यूनुस की पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खानके मुद्दे पर चुप्पी और बलूचिस्तान की दयनीय स्थिति पर मौन को उनकी कायरता का सबूत बताया। चौधरी ने कहा कि वे इन विषयों पर कुछ बोलना ही नहीं चाहते, क्योंकि उनका असली इरादा पाकिस्तान के चरमपंथी तत्वों ( आईएसआई और सेना ) के साथ मिला-जुला रहना है, जो पिछले 75 वर्षों से उस देश का शोषण करते आ रहे हैं। यह सिद्धांतों, मूल्यों या दोस्ती का सवाल नहीं, बल्कि बांग्लादेश को जागीरदार राज्य में तब्दील करने की साजिश है। इस दौरान उन्होंने याद दिलाया कि अवामी लीग ने नरसंहार के अपराधियों को सजा देने की प्रक्रिया शुरू की तो पाकिस्तान ने इसका जमकर विरोध किया और देश में आईएसआई की घुसपैठ बढ़ा दी।



चौधरी ने आगे कहा कि 2001 से 2006 तक जब बीएनपी और जमात सत्ता में थे, उन्होंने बांग्लादेश को भारत में हथियार, विस्फोटक और आतंकवाद फैलाने के लिए ट्रांजिट प्वाइंट बना दिया। उन्होंने इशारा किया कि वर्तमान में भी यही सिलसिला जारी है। हाल के महीनों में पाकिस्तान ढाका में सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश के साथ रिश्ते सुधारने और मजबूत करने के लिए सक्रिय दिख रहा है। इस्लामाबाद ने कूटनीतिक संपर्कों को बढ़ावा दिया है, ताकि 1971 से पहले जिस पूर्वी पाकिस्तान पर उसका कब्जा था, वहां फिर से दबदबा कायम किया जा सके। पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारी बांग्लादेश का दौरा कर चुके हैं, जिनमें उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार शामिल हैं, जिन्होंने अगस्त में मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की। इसी तरह पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ जैसे वरिष्ठ सैन्य अफसर भी आए हैं।

चौधरी ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश वह देश नहीं जहां पाकिस्तान का स्वागत गर्मजोशी से हो या वहां उसके प्रति सहानुभूति हो। फिर भी, अचानक सैन्य सहयोग में इजाफा हो गया है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि पाकिस्तानी सेना आईएसआई का तोता है। ज्यादातर पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी आईएसआई में ही सक्रिय रहते हैं, जो विदेशों में आतंकवाद फैलाने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब ऐसे संगठन को बांग्लादेश में कार्यालय खोलने की छूट दी जा रही है। हमारी सरकार के दौर में पाकिस्तान अपने आईएसआई एजेंटों को यहां भेजने की हिम्मत नहीं करता था, क्योंकि उनकी पोल खुल जाती। अब वे यहां दफ्तर खोल रहे हैं, इसका एक ही मकसद है, बांग्लादेश को आईएसआई का जागीरदार राज्य बना देना।

Share:

  • Weather Update: पहाड़ों में कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

    Tue Nov 11 , 2025
    नई दिल्ली. पहाड़ों (mountainous) पर शुष्क मौसम (dry season) के बीच तापमान (temperature) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कई जगह पारा शून्य से नीचे पहुंच चुका है। श्रीनगर में रविवार रात इस सीजन में सबसे सर्द (पारा -0.1 डिग्री) रही। वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ताबो में पारा शून्य से पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved