दतिया (datiya)। उनाव राजस्व व्रत के अंतर्गत आने बाले गाँव सिमिरिया कुम्हरिया व नरगढ़ (Simiriya Kumhariya and Nargarh) में शुक्रवार की शाम हुई ओलवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शनिवार को राजस्व विभाग का दल पहुँचा। दल में शामिल नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह (Tehsildar Shilpa Singh) व राजस्व निरीक्षक ध्रुव सिंह बुंदेला सहित आधा दर्जन पटवारियों ने किसानों के खेतों में पटी पढ़ी गेंहू की फसल का मुआयना किया। ओलवृष्टि से पीड़ित किसानों के कथन लिए। राजस्व अमला ओलवृष्टि से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सोमवार को सौप देंगा। कल शाम बारिश के साथ हुई ओलबृष्टि से सिमिरिया कुम्हरिया व नरगढ़ गाँव मे फसलों को भारी नुकसान हुआ था।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved