
इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ( Collector Ashish Singh) की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज चिन्हित जघन्य गंभीर आपराधिक प्रकरणों (Identified heinous serious criminal cases) की समीक्षा बैठक (review meeting) आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, लोक अभियोजन अधिकारी तथा अन्य शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के चिन्हित एवं जघन्य अपराध प्रकरणों के निराकरण, प्रकरणों की वर्तमान स्थिति तथा अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि गंभीर श्रेणी के अपराधों में अपराधियों को किसी तरह से भी राहत नहीं मिले। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो।
लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2005 से 2023 तक जघन्य गंभीर अपराधों में कुल 335 प्रकरण चिन्हित किए गए थे जिनमें से 223 प्रकरणों में निर्णय हो चुका है तथा 112 न्यायालय में लंबित प्रकरण है। उक्त प्रकरणों में सजा का प्रतिशत 70 प्रतिशत रहा है, जो की प्रदेश में सबसे अधिक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved