img-fluid

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक छह से

December 04, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) (Monetary Policy Committee (MPC)) की द्विमासिक समीक्षा बैठक (Bi-monthly review meeting) छह दिसंबर को शुरू होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक के नतीजे की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी।


बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने रविवार को बताया कि आरबीआई छह दिसंबर से शुरू होने वाली अपनी मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक समीक्षा बैठक में नीतिगत रेपो दर को यथास्थिति यानी 6.5 फीसदी पर बरकरार रख सकता है। विशेषज्ञों ने मुद्रास्फीति (महंगाई दर) के नियंत्रण में होने और आर्थिक वृद्धि दर की रफ्तार संतोषजनक होने के आधार पर यह अनुमान जताया है।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने अपनी पिछली चार द्विमासिक एमपीसी की समीक्षाओं में रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा था। आरबीआई ने आखिरी बार फरवरी में रेपो दर को बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया था। एमपीसी हर दो महीने में मौद्रिक नीति की समीक्षा करती है। इस बैठक के जरिए रिजर्व बैंक महंगाई दर और अर्थव्यवस्था से संबंधित फैसले लेता है।

Share:

  • सोमवार का राशिफल

    Mon Dec 4 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.20, सूर्यास्त 05.26, ऋतु – शीत अगहन कृष्ण पक्ष सप्तमी, सोमवार, 04 दिसम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved